scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमलास्ट लाफफैक्ट-चेकिंग के लिए शीर्ष अदालत की सुरक्षा, और खाने-पीने की चीजों पर GST को मात देने के लिए एक वार

फैक्ट-चेकिंग के लिए शीर्ष अदालत की सुरक्षा, और खाने-पीने की चीजों पर GST को मात देने के लिए एक वार

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, सतीश आचार्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और तथ्य-जांचकर्ता मोहम्मद जुबैर को जमानत देने और सोशल मीडिया का उपयोग करने से रोकने से इनकार करने पर तंज कसते हैं. जुबैर कुछ ट्वीट्स को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पुलिस का सामना कर रहे हैं.

E P Unny | The Indian Express

ईपी उन्नी मोहम्मद जुबैर को जमानत देते समय सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा उठाए गए रुख का उल्लेख करते हैं. अदालत ने जुबैर की याचिका को उसके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को एक साथ क्लब करने की अनुमति दे दी और जांच को दिल्ली पुलिस विशेष सेल को स्थानांतरित कर दिया.

Sandeep Adhwaryu | The Times of India

संदीप अध्वर्यु बताते हैं कि बुधवार कि शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से मोहम्मद जुबैर बाहर आये सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को जमानत दे दी है.

Sajith Kumar | Twitter

साजिथ कुमार का कहना है कि संसद एकमात्र ऐसा सदन नहीं है जहां बढ़ती कीमतों ने अराजकता पैदा की है. विपक्ष चालू मानसून सत्र के दौरान महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा है. भाजपा ने कहा है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कोविड-19 से ठीक होते ही वह चर्चा के लिए तैयार हैं.

Kirtish Bhatt | Twitter/@Kirtishbhat | BBC Hindi

कीर्तिश भट्ट ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस स्पष्टीकरण पर अपनी बात रखी है कि आटा, दही और गेहूं जैसे बड़े पैमाने पर खपत वाले सामानों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू नहीं होगा, यदि वे खुले में बेचे जाते हैं. भट्ट के कार्टून में महिला को एक दुकानदार से पूछते हुए देखा जा सकता है: वह कहती है कि ‘आटे का 5 किलो का पैकेट खोलो और मुझे उसमें से 2 किलो दो.’

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments