scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफबम के दूसरे नाम से 'डर्टी' गंद आएगी और 'धर्म धर्म धर्म गिरगिट'

बम के दूसरे नाम से ‘डर्टी’ गंद आएगी और ‘धर्म धर्म धर्म गिरगिट’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में नाला पोनप्पा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस दावे पर रोशनी डाल रहे हैं कि यूक्रेन एक ‘डर्टी बम’ – एक कम रेडियोधर्मी उपकरण – विस्फोट करने की तैयारी कर रहा है. जबकि कीव ने दावे को खारिज किया है. उसके पश्चिमी सहयोगियों ने इसे मॉस्को द्वारा ‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’ करार दिया है.

Satish Acharya | Twitter/@satishacharya
सतीश आचार्य | Twitter/@satishacharya

सतीश आचार्य, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर हिंदू देवताओं की तस्वीर लगाने की मांग की ओर इशारा करते हुए दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात में बीजेपी मतदाताओं से लुभाने के लिए अपने राजनीतिक रुख को बदल रहे हैं.

R. Prasad | Twitter@rprasad66 | The Economic Times
आर प्रसाद | Twitter@rprasad66 | The Economic Times

आर प्रसाद, वैकुंठ का जिक्र करते हुए केजरीवाल के हिंदुत्व कार्ड पर टिप्पणी कर रहे हैं.

E P Unny | The Indian Express
ई.पी. उन्नी | The Indian Express

ई.पी. उन्नी भी केजरीवाल की मांग की आलोचना कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

Sorit | Down To Earth | Twitter: /@down2earthindia
सोरीत गुप्तो | Down To Earth | Twitter: /@down2earthindia

सोरीत गुप्तो, हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में गिरावट को दर्शाता रहे हैं. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को बढ़कर 354 हो गया, जो इस साल जनवरी के बाद से सबसे खराब है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments