दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फोटो कार्टून में गोपाल शून्य गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि देश में बहुदलीय लोकतंत्र देश में कितना सफल है.
आर प्रसाद अमित शाह पर तंज कस रहे हैं, जिसमें देश में एक ही भाषा लागू करने की बात उन्होंने कही थी. उन्होंने कहा था कि एक भाषा ही देश को एक कर सकती है.
कीर्तीश भट्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर तंज कस रहे हैं. राजनाथ ने कहा था देश को 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना सरकार का लक्ष्य है. कुछ दिन पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्रिलियन में कितने जीरो लगते हैं इसे बताने में असमर्थता दिखाई थी.
सजिथ कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच हुई मुलाकात के बारे में दर्शा रहे हैं. बंगाल भाजपा ने कहा है कि सीबीआई के चंगुल से बचने के लिए ममता ऐसा कर रही हैं.
मंजुल अपने कार्टून में कई चीजों को दिखा रहे हैं. जिसमें मॉब लिंचिंग, कमजोर होती अर्थव्यवस्था, अनुच्छेद-370 का हटना. मंजुल इसमें दिखा रहे हैं कि वो जन्मदिन के दिन तितलियां उड़ा रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)