दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के चित्रित कार्टून में, साजिथ कुमार गृह मंत्री अमित शाह की बुधवार को एनआरसी पर की गई टिप्पणी को दर्शाते हैं जिसमें उन्होंने कहा था असम में एनआरसी को दोहराया जाएगा और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
मीका अजीज भी अमित शाह के एनआरसी पर टिप्पणी को दर्शाते हैं.
कर्नाटक में नजदीक आ रहे उपचुनाव को लेकर महमूद ने पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया, कुमारास्वामी और वर्तमान सीएम बीएस येदियुरप्पा पर तंज कसते हैं. ‘यह हमारी योग्यता की अग्नि परीक्षा है.’
आर प्रसाद बीएचयू में प्रदर्शन कर छात्रों का मजाक उड़ाते हैं, जो कि वहां एक मुस्लिम प्रोफेसर की संस्कृत पढ़ाने के लिए नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं.
मंजुल इलेक्टोरल बांड पर पैदा हुए विवाद को लेकर मोदी और अमित शाह पर कटाक्ष करते हैं.
कीर्तिश भट्ट फीस वृद्धि को लेकर जेएनयू के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को दर्शाते हैं.
सतीश आचार्य योग गुरू बाबा रामदेव के उस दावे का मजाक उड़ाते हैं कि तुलसी मोबाइल फोन के रेडिएशन को रोकती है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)