scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफडॉक्टरों की हड़ताल से इतर अमित शाह की निगाह बंगाल की सत्ता पर और विपक्ष अभी भी कोपभवन में

डॉक्टरों की हड़ताल से इतर अमित शाह की निगाह बंगाल की सत्ता पर और विपक्ष अभी भी कोपभवन में

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

जहां एक ओर इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के अध्यक्ष डॉ के सिवन भारत के पहले अंतरिक्ष स्टेशन परियोजना का अनावरण करते हुए वहीं आज के फीचर्ड कार्टून में, मंजुल दिखाते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह निकट भविष्य में विपक्षी नेताओं के भाग्य का निर्धारण करते हुए.

Manjul-Firstpost.png-1
मंजुल- फर्स्ट पोस्ट

आज के फीचर्ड कार्टून में, स्वाति वडलामोडी ने बंगाल की दो परिस्थितियों को एक साथ जोड़ते हुए दिखाया है. एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर चिकित्सकों ने अपने ऊपर भीड़ द्वारा हुए हमले के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में इन सब विरोध प्रदर्शन से इतर देश के गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब पूरी निगाहें बंगाल जीतने पर लगाए हैं.

स्वाती वदलामुदी | ट्विटर

नाला पोनप्पा पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के विरोध प्रदर्शन का चित्रण करते हुए. जिसमें वो ममता बनर्जी को बैंडेज पर त्रिणमूल के चिन्ह की डिजाइन बनाते हुए दिखा रहे हैं.

नाला पोनप्पपा | ट्विटर

एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी जीत का जश्न मनाया, वहीं संदीप अध्वर्यु ​​ने बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस के कारण लगातार हो रही बच्चों की मौत को दर्शाया है.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 वीं लोकसभा के पहले संसदीय लोकतंत्र में एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका पर बात कर रहे हैं, वहीं 2019 के लोकसभा अभियानों के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सजीथ कुमार चुटकी लेते हुए.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेरॉल्ड

आलोक निरंतर पूर्व विपक्षी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल को महाराष्ट्र के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने पर जोर देते हैं, जिससे देवेंद्र फड़नवीस सरकार के वरिष्ठ नेताओं में रोष फैल गया.

 

आलोक निरंतर | सकाल मीडिया ग्रुप

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्ल्कि करें)

share & View comments