scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफआखिर केजरीवाल को मिला पुलिस बल जो उनकी सुनेगा, और नीचे गिरता रुपया

आखिर केजरीवाल को मिला पुलिस बल जो उनकी सुनेगा, और नीचे गिरता रुपया

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, आर प्रसाद ने मज़ाक उड़ाया कि कैसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की AAP सरकार कथित तौर पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पंजाब पुलिस का ‘इस्तेमाल’ कर रही है, मार्च में उस राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के बाद. पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से संबंधित केजरीवाल के खिलाफ पिछले महीने उनके बयान के लिए दर्ज किए गए एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. बग्गा को घर वापस ले जाने से पहले ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक दिया था.

सतीश आचार्य भी बग्गा की गिरफ्तारी पर हुए हाईवे ड्रामा का उल्लेख करते हैं. दिल्ली पुलिस ने बग्गा को वापस राष्ट्रीय राजधानी में लाने से पहले उनका ‘अगवा’ करने को लेकर पंजाब पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

दि टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु भी बग्गा गिरफ्तारी की घटना पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें भाजपा ने दिल्ली के सीएम पर पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आलोक निरंतर नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हैं. ईंधन और वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की पृष्ठभूमि में रुपये नीचे गिरा है.

मंजुल ने शारदा विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को निलंबित किए जाने की ताजा घटना का हवाला दिया और एक परीक्षा में ‘आपत्तिजनक’ प्रश्न पूछने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. प्रोफेसर ने छात्रों से ‘फासीवाद और हिंदुत्व के बीच समानताएं’ बनाने के लिए कहा था.

share & View comments