scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : ट्विटर मंत्री और भारत में कार्टून पर सेंसरशिप

लास्ट लाफ : ट्विटर मंत्री और भारत में कार्टून पर सेंसरशिप

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

गोकुल गोपालकृष्णन । एशियन ऐज

कठिन परिस्थिति

एशियन ऐज में, गोकुल गोपालकृष्णन ने भारत द्वारा दिए गए दो हेलीकॉप्टरों की वापसी पर पड़ोसी देश मालदीव के साथ चल रहे संकट को हाईलाइट किया है इस स्थिति पर ध्यान देने के लिए गोपालकृष्णन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर तंज करते हैं। भारत में मालदीव के राजदूत अहमद मोहम्मद ने रॉयटर्स से कहा कि द्वीप राष्ट्र अपने स्वयं के पर्याप्त बुनियादी ढांचे के निर्माण और अपनी चिकित्सा स्थिति को संभालने में सक्षम है।

ई.पी.उन्नी । द इंडियन एक्सप्रेस

क्या वीएस नायपॉल असम के बारे में जानते थे ?

ई.पी.उन्नी ने इंडियन एक्सप्रेस के लिए अपने कार्टून में वीएस नायपॉल के “ए हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास” को असम की स्थिति पर टिप्पणी करने के लिए चुना है,जहां वर्तमान में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में उनका नाम नहीं होने के बाद 40 लाख लोग बांग्लादेश में निर्वासन के डर के तहत जीवन जी रहे हैं।

 

हेमंत मोरपारिया । ट्विटर

राजनीति नया अध्यात्म ?

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर हाल की टिप्पणियों के लिए कार्टूनिस्ट हेमंत मोरपारिया तिब्बती धार्मिक नेता, दलाई लामा पर तंज करते हैं। अपनी यात्रा के दौरान, दलाई लामा ने कहा कि यदि जवाहरलाल नेहरू मोहम्मद अली जिन्ना के प्रधानमंत्री पद संभालने पर सहमत हुए होते तो भारत-पाकिस्तान संकट कभी नहीं होता ।

अरविन्द । ट्विटर

सेंसर न्यूजरूम

कार्टूनिस्ट अरविंद अपने साथी कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य को अपना समर्थन देते हैं जिनके काम को इंग्लिश डेली मेल टुडे में भारत-मालदीव में जारी संकट और दक्षिण एशिया जिओपॉलिटिक्स में चीन की भूमिका के प्रतिनिधित्व को सेंसर किया गया था। कार्टूनिस्ट ने संपादकीय सेंसरशिप के कारण इस्तीफा दे दिया।

आर.प्रसाद | ट्विटर

कोई ‘पैराशूट उम्मीदवार’ नहीं

कार्टूनिस्ट आर.प्रसाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनावों पर उनकी टिप्पणियों के आलोचना करते हैं। रविवार को राजस्थान में कांग्रेस चुनाव अभियान के शुभारंभ पर गांधी ने कहा, “मैं इस समय आपको गारंटी दे सकता हूं कि कोई भी पैराशूट उम्मीदवार टिकट नहीं ले पाएगा। यदि कोई ऐसा उम्मीदवार आता है, तो मैं उसका टिकट काट दूंगा। “आर .प्रसाद राहुल गाँधी के राजनीतिक कैरियर में सोनिया के द्वारा लगातार समर्थन देने का मज़ाक उड़ाते है|

 

संकेत जैक | ट्विटर

पीटी हुई टीम

अपने कार्टून में संकेत जैक ने भारतीय क्रिकेट टीम की लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 159 रनों की हार पर कड़ा प्रहार किया है। भारत ने दो मैच गंवाए हैं तीन और खेलने है ।

Read in English : A Twitter minister, and censored cartoons in India

share & View comments