scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमलास्ट लाफहिंदू-मुस्लिम भाईचारे की दूसरी तारीख, और आडवाणी का टूटा 'रथ'

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की दूसरी तारीख, और आडवाणी का टूटा ‘रथ’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून.

Text Size:

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में संदीप अर्ध्व्यू 5 अगस्त की ऐतिहासिक तारीख हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भाईचारे का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.

Manjul | Firstpost

मंजुल राम मंदिर के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान दिए जाने पर अपनी बात रख रहे हैं.

Mahamud | Twitter

इस बीच, राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट पर महमूद ने एलके आडवाणी को भूमि पूजन के लिए अंतिम मिनट में टेलीफोन पर निमंत्रण दिए जाने पर कटाक्ष कर रहे हैं. आडवाणी राम जन्मभूमि आंदोलन के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं.

Kirtish Bhatt | BBC Hindi

कीर्तीश भट्ट राजनीतिक क्वारेंटाइन पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने अपने कार्टून में दिखाने की कोशिश की है कि कैसे आडवाणी और जोशी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. कोरोना ते अभी आया है हमें तो वर्षों से क्वारेंटाइन कर रखा है.

सजीथ कुमार भाजपा के रोस्टर पर अगली महत्वपूर्ण तारीख के बारे में बताते हुए कह रहे हैं कि बिहार चुनाव आने वाला है.

(लास्ट लाफ्स अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments