आज के प्रदर्शित कार्टून में, मंजुल राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 90 वर्ष के मोतीलाल वोरा की नियुक्ति पर तंज कसते हैं.
पौधरोपण के दौरान तेलंगाना के एक वन अधिकारी सी. अनीता पर हाल ही में हुए हमले के साथ की बीबीसी हिंदी के गोपाल शून्य ने देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ की हिंसा के पुनरावृत्ति उदाहरणों पर गौर किया है.
सात्विक गाडे | दि हिंदू
द हिंदू में, सात्विक गाडे यूपी में जातिगत राजनीति को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों से 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के निर्णय की ओर ध्यान खींचा है.
दि टाइम्स ऑफ इंडिया के संदीप अध्वर्यु, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के पद छोड़ने के फैसले को त्याग के रूप में दर्शाया है, जिस पार्टी को आलोचकों द्वारा अक्सर वंशवाद रूप में खारिज कर दिया गया.
भारत की सबसे पुरानी पार्टी बिना ड्राइवर के हो गई है. कार्टूनिस्ट महमूद ने इस पर गौर फरमाया है.
द इंडियन एक्सप्रेस में, ई.पी. शहर में 20 से अधिक लोगों की दीवार गिरने से मौत के बाद मुम्बई में कभी भी खत्म नहीं होने वाले मानसून के संघर्ष के बारे में टिप्पणी करता है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)