दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
इस चित्रण में, साजिथ कुमार आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ तंज कस रहें है.
आर प्रसाद इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे राष्ट्र संस्थापकों ने सुझाव दिया कि संघीय ढांचे के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने से केंद्र-राज्य संबंधों में केंद्र सरकार की सर्वोच्चता कम हो सकती है.
ईपी उन्नी ने पीएम मोदी की हाल की अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्राओं का जिक्र किया करते हुए उसे ‘उल्टा पिरामिड’ बताया. क्यूंकि PM को जिस मुद्दे को ज्यादा ध्यान देना चाहिए था उसके बारे में आखिर में बात कर रहे है.