scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लॉफ- लोगों के जनादेश के लिए 'मनहूस समय'

लास्ट लॉफ- लोगों के जनादेश के लिए ‘मनहूस समय’

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

सतीश आचार्य का कार्टून जेडी(एस)-कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कुमारस्वामी और बीजेपी के बी. एस. येदियुरप्पा के बीच खेले जाने वाले सत्ता के खेल पर उपहास है।इसमें ऐसा दिखाई देता है कि इसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स को भी आश्चर्यचकित कर दिया है जिन्होंने आईपीएल में सीमा रेखा पर एक ब्लाइंडर कैच लपका था।

फर्स्टपोस्ट के लिए मंजुल द्वारा अगला कार्टून बी.एस. येदियुरप्पा एवं नरेंद्र मोदी व अमित शाह की भाजपा की जोड़ी की लाचारी को इंगित करता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने का समय 15 दिन के बजाय 24 घंटे कर दिया है। दूसरी तरफ, कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भाजपा उनके मंत्रियों से सौदेबाजी न कर पाए।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए संदीप अध्वर्यू का कार्टून यह दर्शाता है कि कर्नाटक की असफलता ने लोगों के जनादेश को आग में डाल दिया है और एक कार्यशील लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अंत में, ब्रेन्डेड इंडिया आज की राजनीति में शामिल नैतिकता (या इसकी अनुपस्थिति) का उड़ाता है। कुछ उद्दरण रूप में ‘हॉर्स-ट्रेडिंग’ कला का एक रूप हो सकता है लेकिन यह यह लोकतंत्र के आदर्शों पर समझौता करने के लिए एक बहाना कभी नहीं हो सकता।

सतीश आचार्य | ट्विटर

मंजुल  | ट्विटर
मंजुल | ट्विटर
संदीप  अध्वर्यु  | ट्विटर
संदीप अध्वर्यु | ट्विटर
ब्रैंडेड  इंडिया  | ट्विटर
ब्रैंडेड इंडिया | ट्विटर
share & View comments