scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ: मोदी को लन्दन से जाते कौन देख कौन है सबसे ज्यादा खुश और क्या है भारतीयों के पेट-दर्द का कारण

लास्ट लाफ: मोदी को लन्दन से जाते कौन देख कौन है सबसे ज्यादा खुश और क्या है भारतीयों के पेट-दर्द का कारण

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे भारतीय कार्टून।

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर, और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

नरेन्द्र मोदी की हालिया लन्दन यात्रा के समापन पर अलोक निरंतर का अग्रणी कार्टून, प्रधानमंत्री मोदी और भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के एक ही शहर में होने की विडम्बना को दिखाते हुए, परिहास करता है|

इरफ़ान ट्विटर पर इस विषय को ये संकेत करते हुए आगे बढाते हैं कि गीतकार और सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी द्वारा मोदी का साक्षात्कार ज्यादा सुरक्षित, पहले से ही योजनाबद्ध और नरम था|

ट्विटर पर सजीथ कुमार कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामलों पर मोदी की दीर्घकालीन चुप्पी का उल्लेख करते हैं| इतनी लम्बी चुप्पी कि आम तौर पर मौन रहने वाले मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री को बोलने के लिए कहते हैं|

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दरम्यान, सिफी में सतीश आचार्य, न्यायमूर्ति बी.एच. लोया की मृत्यु की ताजा सीबीआई जांच की मांग को ख़ारिज करने वाले उच्चतम न्यायालय के वृहस्पतिवार को आये फैसले पर हमारा ध्यान खींचते हैं| आचार्य इशारा करते हैं कि निर्णय ये दर्शाता है कि लेडी जस्टिस वास्तव में अंधी हैं|

अंत में, बीबीसी हिंदी के लिए कीर्तिश भट्ट, भारतीय राजनीतिज्ञों द्वारा दिए गये अविश्वसनीय बयानों के एक हालिया संग्रह पर परिहास करते हैं| एक मरीज परेशानियों के साथ डॉक्टर के पास जाता है, यह जानने के लिए कि, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब का इन्टरनेट के बारे में बयान और अमेठी को सिंगापूर में बदलने का वादा, पेट में दर्द होने के कारण हैं|

कीर्तिश भट | बीबीसी हिंदी

डॉक्टर: “तुम्हें कुछ भी नहीं हुआ है| तुम्हारा पेट इस लिए दुख रहा है क्योंकि तुम बहुत ज्यादा हँसे हो”|
पन्ने पर : इन्टरनेट महाभारत काल से मौजूद है|

राहुल गाँधी कहते हैं, 10 साल में अमेठी सिंगापुर होगा

सजीत कुमार | @sajithkumar
इरफ़ान| @IRFANSCARTOONS
सतीश आचार्य |सिफ़ी
share & View comments