scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशहिमाचल विधानसभा द्वार के बाहर खालिस्तानी झंडा टांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल विधानसभा द्वार के बाहर खालिस्तानी झंडा टांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

शिमला, 13 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हाल में धर्मशाला स्थित राज्य विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तानी झंडा टांगने और उसकी दीवारों पर नारे लिखने के मामले में शुक्रवार को पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी।

इससे पहले इस मामले में बुधवार को पंजाब के हरवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, शुक्रवार को गिरफ्तार दूसरे आरोपी की पहचान वनीत सिंह के रूप में हुई है।

ठाकुर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि दूसरे आरोपी को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हर निवासी देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस घटना के बाद ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसजेएफ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments