शिमला, 23 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों को अपने दायरे के अंदर आने वाले सरकारी स्कूलों को गोद लेने के लिए कहा है जिससे उनके मानव संसाधन और अवसंरचना संसाधन का लाभ इन विद्यलायों को लाभ मिल सके।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, सरकारी अधिकारियों, नागरिक समाज के सदस्यों और परोपकारी व्यक्तियों द्वारा स्कूलों को गोद लेने की योजना शुरू करने के सप्ताह बाद सभी सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों को यह आदेश दिया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने मंगलवार को सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों और संस्कृत कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है जिसमें उन्हें अपने संस्थानों के आसपास के पांच-छह या इससे भी अधिक सरकारी स्कूलों को गोद लेने के लिए कहा गया है।
कॉलेजों से कहा गया कि वे गोद लिए गए स्कूलों के छात्रों एवं कर्मचारियों के साथ अपने मानव एवं अवसंरचना संसाधन तथा अन्य सुविधाओं को साझा करें।
शर्मा ने कहा कि ‘एसोसिएट’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ भी स्वतंत्र रूप से और व्यक्तिगत रूप से अपनी पसंद का स्कूल अपना सकते हैं।
राज्य में 89 सरकारी डिग्री कॉलेज और पांच सरकारी संस्कृत कॉलेज हैं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.