scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा विधानसभा उपचुनाव जीतीं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा विधानसभा उपचुनाव जीतीं

Text Size:

शिमला, 13 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 9,399 मतों के अंतर से शिकस्त दी।

राज्य में विधानसभा की तीन सीट पर उपचुनाव हुए थे।

देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ठाकुर को 32,737 मत मिले, जबकि सिंह को 23,338 मत मिले। वहीं, इस सीट पर तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों में से कोई भी 200 वोट हासिल नहीं कर पाए।

देहरा निर्वाचन क्षेत्र 2012 में किए गए परिसीमन के बाद बना था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रवि इंदर सिंह 2012 में इस सीट से चुने गए थे। होशियार सिंह ने 2017 और 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर देहरा सीट से जीत हासिल की थी।

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। तीनों सीट पर 10 जुलाई को वोट डाले गए थे।

भाषा

प्रीति सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments