चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्य सचिव ने सोमवार को कहा कि कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुये प्रदेश, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है और एनसीआर के कुछ जिलों में महामारी से निपटने के लिए एक रणनीति भी अपनाई गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी ।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह भी कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पहले ही चलाया जा चुका है।
हरियाणा सरकार के एक बयान में यहां कहा गया है कि कौशल, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की ।
कौशल ने कहा कि कोविड के मामलों की संख्या में हालिया बढ़ोत्तरी के बीच, हरियाणा सख्त निगरानी के साथ विभिन्न प्रकार की तैयारियां कर रहा है ।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमा से लगे राज्य के जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.