scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशहजारे ने लोकायुक्त कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग की

हजारे ने लोकायुक्त कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग की

Text Size:

पुणे, 17 मई (भाषा) सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर लोकायुक्त कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।

हजारे ने पत्र में कहा कि मुख्य सचिव को कानून के लिए गठित संयुक्त मसौदा समिति की शेष दो बैठकें बुलाने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संयुक्त मसौदा समिति की छह बैठकें हो चुकी हैं। मैं आपसे मुख्य सचिव को संयुक्त मसौदा समिति की शेष दो बैठकों को जल्द बुलाने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।’’

हजारे ने पत्र में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि आपके द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार, महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोकायुक्त कानून लागू किया जाएगा। मेरे लिए 85 साल की उम्र में भूख हड़ताल पर बैठना संभव नहीं है।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments