जयपुर, 27 जून (भाषा) सेवानिवृत्त न्यायाधीश गंगाराम मूलचंदानी को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसक साथ ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अशोक गुप्ता को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने मूलचंदानी को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी गुप्ता को इसका सदस्य नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
बयान के अनुसार, इन दोनों की नियुक्ति पद धारण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (जो भी पहले हो) की गई है।
भाषा पृथ्वी गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.