scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसीयूईटी-यूजी: कई अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी में खामी का आरोप लगाया

सीयूईटी-यूजी: कई अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी में खामी का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) में शामिल कई अभ्यर्थियों ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित उत्तर कुंजी में उत्तर गलत हैं।

एनटीए द्वारा उत्तर कुंजी की घोषणा के एक दिन बाद ये दावे सामने आए। एजेंसी ने यह भी कहा कि अगर परीक्षा के संचालन के बारे में उनके द्वारा उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो वह 15 से 19 जुलाई तक सीयूईटी-यूजी के अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी।

उम्मीदवार अब 200 रुपये प्रति उत्तर का भुगतान करके नौ जुलाई शाम पांच बजे तक उत्तरों को ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं।

एक अभ्यर्थी ऋषभ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सर, मुझे सीयूईटी-यूजी उत्तर कुंजी में कई त्रुटियां मिलीं और मुझे पता है कि अगर मैं सभी त्रुटियों को चुनौती देता हूं (मुझे लगता है कि वे त्रुटियां हैं) तो इसका खर्च मेरे सीयूईटी आवेदन से कहीं अधिक होगा।’’

एक अन्य अभ्यर्थी बिशाल भौमिक ने कहा, ‘‘जब मैंने सीयूईटी-यूजी की उत्तर कुंजी के साथ अपनी भूगोल की ओएमआर शीट की जांच की, तो मैं चौंक गया। उत्तर कुंजी का 80 प्रतिशत हिस्सा गलत था। जब मैंने एनटीए द्वारा प्रदान की गई गलत उत्तर कुंजी के अनुरूप प्राप्त होने वाले अंक की गणना की, तो मुझे केवल 26 अंक मिले लेकिन वास्तव में मुझे 122 अंक मिलेंगे।’’

एक अन्य उपयोगकर्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एनटीए की कुंजी में इतने सारे गलत उत्तर दिए हैं। एनटीए की गलती के लिए हजारों रुपये का भुगतान कौन करेगा? हम इस फर्जी उत्तर कुंजी को लेकर ना तो भुगतान करेंगे ना ही इसके आधार पर मूल्यांकन को स्वीकार करेंगे।’’

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी ‘एक्स’ पर यह मुद्दा उठाया और मनोविज्ञान के प्रश्नपत्र के एक प्रश्न का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किया जिसमें पूछा गया है कि अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है और कई लोग एक जगह एकत्र होते हैं तो इसे क्या कहा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एनसीईआरटी की पुस्तक में इसका उत्तर ‘भीड़’ है और एनटीए की उत्तर कुंजी में इसका उत्तर ‘दर्शक’ है। अब प्रश्न का उत्तर देने वाला छात्र अधर में फंस गया है।’’

एनटीए अधिकारियों ने एजेंसी को प्राप्त शिकायतों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अभ्यर्थियों ने दावा किया कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय की हानि हुई और तकनीकी समस्याएं थीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभ्यर्थियों द्वारा दी गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा।’’

सीयूईटी परीक्षा में शामिल 13.4 लाख अभ्यर्थियों ने 261 केंद्रों पर परीक्षा दी थी।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments