scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशसिल्वर लाइन रेल परियोजना: सर्वेक्षण पत्थर लगाने को लेकर पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प

सिल्वर लाइन रेल परियोजना: सर्वेक्षण पत्थर लगाने को लेकर पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 अप्रैल (भाषा) केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सिल्वर लाइन रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण पत्थर लगाने की कोशिश के दौरान तिरुवनंतपुम जिले में कानियापुरम के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।

विरोध-प्रदर्शन बढ़ने पर अधिकारियों को सर्वेक्षण से जुड़ा कार्य अस्थायी रूप से रोकना पड़ गया और वहां से जाना पड़ा।

विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के एक समूह ने अधिकारियों को उस वक्त रोक दिया जब वे पत्थर लगाने के लिए उपकरण के साथ पहुंचे।

झड़प उस वक्त हुई, जब अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने वहां से प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया।

स्थानीय टेलीविजन चैनल द्वारा प्रसारित दृश्य में एक पुलिसकर्मी द्वारा कुछ प्रदर्शनकारियों को अपने बूट (लातों) से मारते हुए देखा जा सकता है। घायल प्रदर्शनकारियों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वह उस स्थान पर एकत्र होना जारी रखेंगे और अधिकारियों को कभी भी सर्वेक्षण पत्थर लगाने नहीं देंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वहां के निवासियों को सर्वेक्षण कार्य के संबंध में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई।

हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर किसी प्रदर्शनकारी को लातों से नहीं मारा, बल्कि केवल के-रेल अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया करने की कोशिश की।

लगभग एक महीने के अंतराल के बाद अधिकारियों ने सर्वेक्षण पत्थर लगाने की प्रक्रिया को फिर से शुरू की। इसे लेकर शुरुआत में भी केरल के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने बाद में घायलों से अस्पताल में मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपये की सेमी-हाईस्पीड रेल परियोजना का विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ केरल के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments