scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशसरकार ने आईडब्ल्यूपीसी को आवंटित बंगले के कब्जे संबंधित अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

सरकार ने आईडब्ल्यूपीसी को आवंटित बंगले के कब्जे संबंधित अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सरकार ने लुटियंस दिल्ली के विंडसर प्लेस में भारतीय महिला प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) को आवंटित बंगले का कब्जा अपने पास रखने की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया कि संपदा निदेशालय द्वारा चार मई को जारी एक पत्र में हालांकि आईडब्ल्यूपीसी की अध्यक्ष से कहा गया है कि एक उपयुक्त आवास खोज लें जिससे 31 जुलाई या उससे पहले इसे खाली करने की व्यवस्था हो सके।

पत्र में कहा गया, “मुझे मौजूदा नियमों और शर्तों पर 31 जुलाई, 2022 तक की अवधि के लिए आईडब्ल्यूपीसी को नई दिल्ली के विंडसर प्लेस में आवंटित सरकारी आवास बंगला संख्या-5 को बनाए रखने के लिए सक्षम प्राधिकारी के सैद्धांतिक अनुमोदन से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।”

आईडब्ल्यूपीसी की अध्यक्ष शोभना जैन ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हां, सरकार ने हमारे अनुरोध को मंजूरी देते हुए हमें और समय दिया है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।”

उन्होंने कहा, “हम बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि सरकार लंबी अवधि के लिये आवंटन के हमारे अनुरोध पर विचार करेगी क्योंकि वह हमारे प्रति काफी सहयोगात्मक है।”

सरकार ने पिछले साल अगस्त में आईडब्ल्यूपीसी को बंगला खाली करने का नोटिस देते हुए उससे बकाया राशि के भुगतान के लिये कहा था।

नोटिस के मुताबिक आईडब्ल्यूपीसी को 13 मई 1994 को बंगला आवंटित किया गया था और छह जनवरी 2021 को मियाद पूरी होने पर इसे रद्द कर दिया गया था।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments