scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशसंगरूर में नशा जागरुकता को लेकर मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया

संगरूर में नशा जागरुकता को लेकर मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया

Text Size:

संगरूर (पंजाब), 22 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को यहां नशा जागरुकता पर साइकिल रैली का नेतृत्व किया और कहा कि राज्य सरकार समाज से नशामुक्ति के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।

राज्य सरकार के अनुसार, रैली में 15,000 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया। रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संगरूर क्रांतिकारियों की भूमि है और आज संगरूर के लोग एक बार फिर एक नेक काम के लिए एकत्र हुए हैं।’’

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ जन जागरुकता पैदा करना और इसके शिकार हुए युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

मान ने ‘खाली दिमाग शैतान का घर’ कहावत का उपयोग करते हुए कहा कि अधिक रोजगार के अवसरों के साथ समाज में मादक पदार्थ के लिए कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा सामाजिक बंधन इतना मजबूत है कि पंजाब की धरती पर कोई भी बीज अंकुरित हो सकता है लेकिन नफरत का बीज कभी नहीं और जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हम राज्य को एक उच्च विकास पथ पर ले जा सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की और जागरुकता पहल की जाएंगी। मान ने कहा कि राज्य सरकार नशाखोरों के बेहतर इलाज के लिए और अधिक पुनर्वास केंद्र और क्लीनिक खोलने के अलावा समाज से नशीली दवाओं के उन्मूलन के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।

उन्होंने घटते जल स्तर पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि पानी और हवा दोनों प्रदूषित हो गए हैं। मान ने कहा कि राज्य सरकार मृदा स्वास्थ्य को बहाल करने के मकसद से किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रेरित करेगी और जागरुकता अभियान शुरू करेगी।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments