तिरुवनंतपुरम, 16 मई (भाषा) भारत के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने केरल विश्वविद्यालय के करियावट्टम परिसर स्थित कानून विभाग को पेटेंट कानून के लिए सर्वाधिक उद्धृत की जाने वाली पुस्तक ‘चिसम ऑन पेटेंट’ भेंट की है, जिसकी कीमत 12.36 लाख रुपये से अधिक है।
कुल 57 खंडों वाली पुस्तक ‘चिसम ऑन पेटेंट’ के लेखक डोनाल्ड एस चिसम हैं। इस किताब को अमेरिका से भेजा गया और कानून विभाग को 12 मई को यह पुस्तक मिली।
केरल विश्वविद्यालय के करियावट्टम परिसर स्थित कानून विभाग के प्रमुख डॉ सिंधु तुलसीधरन ने तीन मार्च को एक पत्र लिखकर पुस्तक खरीदने के लिए वेणुगोपाल की मदद मांगी थी। वेणुगोपाल ने 26 मार्च को पत्र का जवाब देते हुए कहा कि पुस्तक का ऑर्डर दे दिया गया है।
पुस्तक के सभी खंडों को विमान से नयी दिल्ली पहुंचाया गया और वहां से इन्हें केरल की राजधानी लाया गया।
भाषा सिम्मी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.