scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशविधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने विधायकों को सदन की गरिमा बनाये रखने की नसीहत दी

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने विधायकों को सदन की गरिमा बनाये रखने की नसीहत दी

Text Size:

जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सदन को पवित्र स्थल बताते हुए सदस्यों को इसकी गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी।

सदन में चर्चा के दौरान कुछ विधायकों द्वारा तेज आवाज में बात करने पर नाराजगी जताते हुए देवनानी ने विधायकों से कहा, “ यह सदन है। इसे सदन के रूप में ही लीजिए और सदन की गरिमा को बनाये रखने में सभी सहयोग करें।”

उन्होंने कहा कि बहस के दौरान विधायक सीट पर बैठकर तेज आवाज में बात ना करें और सदन में बैठकर तेज आवाज में बात करने वाला व्यवहार ठीक नहीं है।

देवनानी ने कहा, “यह सदन पवित्र स्थल है। यहां पर आप लोग बहस कीजिए और अपनी बात सदन में रखिए, उत्तर मांगिए।”

उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर खड़ा होना ठीक नहीं है तथा सभी विधायकों को इस पर सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सदन नियमों और परम्पराओं से चलता है।

देवनानी ने कहा, “इस पवित्र सदन में जनता ने विधायकों को चुनकर भेजा है। यहां की कुछ मर्यादाएं हैं, यहां के कुछ नियम हैं। जनता की हमसे बहुत कुछ अपेक्षाएं हैं।”

उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को सदन में नियमों का पालन करना होगा।

भाषा पृथ्वी कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments