तिरुवनंतपुरम, 17 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन मंगलवार को यहां स्थित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास गए और देश के दिवंगत राष्ट्रपति एवं अबूधाबी के शासक शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नाहयान के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया।
बाद में, मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाणिज्य दूतावास जाने के फोटो साझा किए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि केरल सरकार और दुनियाभर में रहने वाले केरल के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री विजयन ने यहां तिरुवनंतपुरम में वाणिज्य दूतावास में यूएई के दिवंगत राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद बिन सुल्तान अल नाहयान को श्रद्धांजलि दी।
विजयन ने पहले अबू धाबी के शासक के इंतकाल पर गहरा दुख जताया था जिन्होंने हमेशा केरल के साथ अच्छे रिश्ते रखे।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.