scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशलातूर में तालाब में डूबने से पांच महिलाओं की मौत

लातूर में तालाब में डूबने से पांच महिलाओं की मौत

Text Size:

लातूर, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले की अहमदपुर तहसील में शनिवार सुबह एक तालाब में डूब जाने से पांच महिलाओं की मौत हो गई। ये सभी महिलाएं गन्ने की कटाई का कार्य करती थीं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

किंगाओ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तुलसीराम टांडा गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई जब महिलाएं तालाब में कपड़े धो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक महिला तालाब के पानी में फिसल गई और डूबने लगी। उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी डूब गईं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधाबाई धोंडीबा आडे (45), उसकी बेटियों दीक्षा (20) और काजल (19) सभी परभणी जिले के पालम तहसील के रामपुरटांडा निवासी और सुषमा संजय राठौड़ (21) और अरुणा गंगाधर राठौड़ (25), उसी तहसील में मोजमाबाद टांडा निवासी के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाएं पिछले पांच महीने से अहमदपुर तहसील में गन्ने के खेतों में काम कर रही थीं।

गन्ना की फसल की कटाई का कार्य करने वाले परिवार आमतौर पर अपने गृह जिलों से गन्ने की कटाई के समय काम की तलाश में पलायन करते हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments