औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे पर परोक्ष निशाना साधते हुए एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन लोगों के बारे में कहने को कुछ नहीं है, जिन्हें खुद अपने ही घर से निकाल दिया गया हो। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को नजरंदाज करना चाहिए।
मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह किसी से भयभीत नहीं हैं। उन्होंने आगाह किया, ‘‘हमें फंदे में फंसने से बचना है। जो भौंक रहे हैं उन्हें भौंकने दीजिए। हमें उन्हें नजरंदाज करके शेर की तरह आगे बढ़ना है।’’
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘जो कुछ भी वे कहते हैं, केवल मुस्कुराकर अपना काम करते रहिए।’’
ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं यहां उन लोगों की बात का जवाब नहीं देने आया हूं जिन्होंने पहले कुछ टिप्पणी की थी। हम किसी से नहीं डरते। हम उनलोगों की बातों का जवाब क्यों दें जो संज्ञान लेने लायक नहीं हैं।’’
रैली को सम्बोधित करने से पहले ओवैसी औरंगजेब के मकबरे पर गये, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।
भाषा सुरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.