मुंबई, पांच मई (भाषा) रेलवे ने यहां लोकल ट्रेनों के प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए संशोधित एकल यात्रा टिकट भाड़े को बृहस्पतिवार को लागू कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी के लिए संशोधित न्यूनतम एकल यात्रा भाड़ा, पांच किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये कर दिया गया है जो पहले 50 रुपये था।
उन्होंने कहा कि वातानुकूलित लोकल ट्रेन के लिए यह भाड़ा 65 रुपये की बजाय 35 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय श्रेणी और सीजन टिकट के भाड़े में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा, “प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित ट्रेनों के लिए संशोधित एकल यात्रा भाड़े में किया गया परिवर्तन पांच मई से लागू होगा। इससे यात्रियों को लाभ होगा।”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने लोकल ट्रेनों के भाड़े में 50 प्रतिशत कटौती की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय रेल के नीति निर्धारण विभाग ने पांच मई से संशोधित भाड़ा लागू करने की अधिसूचना जारी की थी।
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.