scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशराष्ट्रीय रेल संग्रहालय देखने के लिए ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे टिकट

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय देखने के लिए ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे टिकट

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) रेलवे ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (एनआरएम) के लिए टिकट अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और दर्शक संग्रहालय की वेबसाइट पर पहले ही अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं।

एनआरएम के लिए ऑनलाइन टिकट प्रणाली का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वी के त्रिपाठी ने आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर यहां रेलवे बोर्ड के सचिव आर एन सिंह की मौजूदगी में किया।

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय भारतीय रेलवे की 169 वर्षों की समृद्ध विरासत को दर्शाता है। यहां हर साल करीब पांच लाख दर्शक आते हैं। यहां एक देश के रूप में भारत की प्रगति और एकता में भारतीय रेलवे के योगदान की तस्वीर देखने को मिलती है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments