scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशराजस्थान: वन विभाग के दो रेंजर व एक वनपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान: वन विभाग के दो रेंजर व एक वनपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 17 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वन विभाग के दो क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) व एक वनपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर बलराम पाटीदार, डूंगरपुर के रेंजर लोकेश तथा वनपाल अशोक को परिवादी से पांच हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आरोपी लोकेश व अशोक, वन विभाग डूँगरपुर द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की गाड़ी को छोड़ने व बिछीवाड़ा नाके पर बेरोक टोक आवागमन के एवज में मासिक रिश्वत के रूप में 45 हजार रूपये की राशि मांगकर परेशान कर रहे हैं।

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी लोकेश ने रिश्वत राशि आरोपी रेंजर बलराम पाटीदार को देने को कहा। ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बलराम को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी रेंजर लोकेश व वनपाल अशोक को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया गया है तथा आगे जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments