जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से 4.35 करोड़ व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राज्य में चार करोड़ 46 लाख आवेदनों में से चार करोड़ 35 लाख व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।
गोदारा ने कहा कि 2022 में खाद्य सुरक्षा पोर्टल के अंतर्गत 19 लाख 57 हजार 991 नवीन आवेदन प्राप्त हुए थे तथा वर्तमान में 13.9 लाख आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित हैं।
वह प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
भाषा पृथ्वी कुंज नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.