जयपुर, 19 मई (भाषा) जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली कहासुनी पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिप्राथ थाने के थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात एक पेट्रोल पंप की लाइन में खडे राजदीप (55) की स्कूटी आगे लाइन में लगी मोटर साइकिल से अड़ने पर बाइक सवार श्याम बाबू खंगार (25) और रवि खंगार (23) से उसकी कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि कहासुनी के बाद दोनों युवकों ने उसकी लातों और घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपियों को देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया गया। इस संबंध आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा कुंज पृथ्वी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.