scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशरक्षा मंत्री शुक्रवार को डिफेंसकनेक्ट 2.0 का उद्घाटन करेंगे

रक्षा मंत्री शुक्रवार को डिफेंसकनेक्ट 2.0 का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को ‘डिफेंसकनेक्ट 2.0’ का उद्घाटन करेंगे, जो रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप,बड़ी कंपनियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को एक मंच पर लाने का एक दिवसीय कार्यक्रम है। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कार्यक्रम का आयोजन रक्षा उत्कृष्टता नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) कर रहा है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डिफेंसकनेक्ट आईडेक्स-डीआईओ से संबद्ध नवोन्मेषियों को अपनी क्षमता, उत्पाद और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां उद्योग जगत के लक्षित कारोबारियों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर उपलब्ध कराएगा।’’

बयान में कहा गया है कि स्टार्टअप निवेश प्राप्त करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएंगे। यह कार्यक्रम रक्षा क्षेत्र में भारत के प्रमुख उद्योगों से बड़ी संख्या में नवोन्मेषकों एवं निवेशकों को आकर्षित करेगा।

इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों के साथ सत्र आयोजित किये जाएंगे और विभिन्न घोषणाएं की जाएंगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम स्टार्टअप, कॉरपोरेट और सैन्य प्रतिनिधियों को एक मंच उपलब्ध कराएगा, ताकि वे उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने वाले स्वदेशी नवाचार की पहचान करें।’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments