scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशरक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने तंजानिया की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की

रक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने तंजानिया की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा दोनों देशों के बीच ‘मजबूत’ रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल राणा अपनी यात्रा के दौरान दार-ए-सलाम में भारतीय उच्चायोग में नव स्थापित रक्षा विंग का उद्घाटन भी करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 13-15 मई तक होने वाली इस यात्रा का उद्देश्य ‘दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाना और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग के अवसरों पर चर्चा करना’ है।

बयान में कहा गया है कि डीआईए प्रमुख का तंजानिया के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है, जिसमें तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स(टीपीडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल जैकब जॉन मकुंडा और डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रमुख मेजर जनरल एमएन मकेरेमी शामिल हैं।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments