scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशयौन उत्पीड़न मामले में आईआईटी-एम के प्रोफेसरों को मिली अग्रिम जमानत

यौन उत्पीड़न मामले में आईआईटी-एम के प्रोफेसरों को मिली अग्रिम जमानत

Text Size:

चेन्नई, 20 अप्रैल (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मद्रास) से जुड़े दो प्रोफेसरों को अग्रिम जमानत दे दी। इन दोनों प्रोफेसर को शोध छात्रा के बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तारी की आशंका थी।

न्यायमूर्ति जी. जयचंद्रन ने इस शर्त के साथ अग्रिम जमानत दी कि वे अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) की सहमति के बिना तमिलनाडु और अदालत की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जायेंगे।

प्रोफेसर जी. एडमाना प्रसाद और रमेश एल. गार्डास के अनुसार उन्हें मामले में पांचवें और सातवें आरोपी के रूप में रखा गया था। प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपी रसायन विज्ञान विभाग के छात्र थे।

पीड़िता ने पहले दो आरोपियों के खिलाफ आईआईटी प्रबंधन में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन प्रबंधन को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला।

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि संस्थान द्वारा आंतरिक जांच में उनके नाम कभी सामने नहीं आए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके नाम प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर शामिल किए गए।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments