उत्तरकाशी (उत्तराखंड), चार मई (भाषा) चारधाम यात्रा शुरू होने के दो दिन के अंदर यमुनोत्री धाम जाते हुए एक महिला सहित चार बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने यहां बताया कि चारों श्रद्धालुओं की मृत्यु जानकीचट्टी से यमुनोत्री मंदिर के बीच पैदल रास्ते में हुई है।
उन्होंने बताया कि ताजा घटना बुधवार देर शाम की है जब यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे 72 वर्षीय रामयज्ञ तिवारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयालपुर के रहने वाले तिवारी की मृत्यु यात्रा मार्ग पर भडेलीगाड के पास हुई जहां से उनके शव को राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अन्य तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु मंगलवार को हुई थी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के अनिरुद्ध प्रसाद जायसवाल (65), राजस्थान के डूंगरपुर के कैलाश चौबीसा (63) और मध्य प्रदेश के जबलपुर की शकुन परिहार (63) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि करीब साढे़ दस हजार फीट से ज्यादा उंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। यमुना नदी के बाएं किनारे पर स्थित यमुनोत्री मंदिर तक पहुंचने के लिए छह किलोमीटर की चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पडता है ।
भाषा सं दीप्ति धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.