scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशमूल्य वृद्धि को लेकर एजीपी का पूरे असम में विरोध प्रदर्शन

मूल्य वृद्धि को लेकर एजीपी का पूरे असम में विरोध प्रदर्शन

Text Size:

गुवाहाटी, 30 अप्रैल (भाषा) असम जातीय परिषद (एजेपी) ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शनिवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया और बाजार पर सरकारी नियंत्रण बहाल करने की मांग की।

पार्टी प्रवक्ता जियाउर रहमान ने कहा कि एजेपी की जिला इकाइयों द्वारा राज्य भर में विरोध मार्च निकाले गए। उन्होंने कहा, ‘‘गुवाहाटी में फैंसी बाजार इलाके में एक जुलूस निकाला गया और समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोकने से पहले करीब आधा किलोमीटर तक मार्च किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैलाकांडी, तिनसुकिया, लखीमपुर, गोलाघाट, चराईदेव, नगांव, डिब्रूगढ़ और शिवसागर सहित अधिकांश जिलों में भी विरोध मार्च निकाला गया।’’ रहमान ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आम लोगों के लिए असहनीय हो गई हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब संप्रग सत्ता में थी, तो भाजपा मूल्य वृद्धि का विरोध करती थी। लोगों को लगता था कि एक बार जब वे सत्ता में आ जाएंगे, तो मूल्य वृद्धि रुक ​​जाएगी लेकिन, अब हम इसके विपरीत देख रहे हैं।’’

रहमान ने आरोप लगाया कि कीमतों में वृद्धि के दो मुख्य कारण बाजार का नियंत्रण उद्योगों को सौंपना और उच्च कर है। उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा कर है। असम में अलग-अलग कर में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की गई है।’’

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments