scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में आरएसएस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

महाराष्ट्र में आरएसएस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Text Size:

नागपुर, नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर में सोमवार से शुरू हुए 25 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएसएस के 700 से अधिक स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने बताया कि ‘संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष’ प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के संघ स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।

उद्घाटन समारोह में आरएसएस के पूर्व महासचिव भैयाजी जोशी मौजूद थे।

संघ पदाधिकारी ने बताया कि दो जून तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रांत प्रमुख व 96 शिक्षकों के साथ 735 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

हेडगेवार स्मृति मंदिर रेशमबाग क्षेत्र में स्थित एक स्मारक है जो आरएसएस के पहले दो नेताओं-के बी हेडगेवार और एम एस गोलवलकर को समर्पित है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments