scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी प्रत्याशियों को देंगे : फडणवीस

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी प्रत्याशियों को देंगे : फडणवीस

Text Size:

मुंबई, सात मई (भाषा) महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रत्याशियों को देगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह घोषणा ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा, ‘‘ भले कुछ भी नतीजे हो भाजपा महाराष्ट्र के आगामी सभी स्थानीय निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी को देगी। हम इसकी कीमत चुकाने को तैयार हैं।’’

उन्होंने ओबीसी आरक्षण के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सत्यापित किए जाने योग्य आंकड़े देने के बजाय कथित तौर पर जनगणना के आंकड़े देने और ‘अहंकार’ के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को आड़े हाथ लिया।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने अपनी अक्षमता की वजह से ओबीसी आरक्षण के तहत राजनीतिक कोटे को खत्म कर दिया।’’

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments