मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई का मंगलवार को बचाव करते हुए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी का जिक्र किया।
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार राणा दंपती पर शत्रुता को बढ़ावा देने और राजद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं।
पाटिल ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में पिछले सप्ताह असम पुलिस ने विधायक मेवानी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा, ”मेवानी ने सिर्फ प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट किया था लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस ने भी कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए राणा दंपती के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।”
मंत्री ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा, ” इस मामले में (राणा दंपती के खिलाफ) राजद्रोह का मामला बनता है, इसलिए इसे लागू किया गया है।”
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.