scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेश'महाराज' के रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं : यशराज फिल्म्स

‘महाराज’ के रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं : यशराज फिल्म्स

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘‘महाराज’’ के निर्माता यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म के रिलीज पर अंतरिम रोक हटाने के बाद न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया है।

गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘महाराज’’ फिल्म में वैष्णव पुष्टिमार्ग संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया है, जैसा कि इसके सदस्यों ने आरोप लगाया था।

फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दायर करके दावा किया गया था कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है।

फिल्म देखने के बाद अदालत ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक या अपमानजनक नहीं है। अदालत ने इसे स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की अनुमति दी।

वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि यह फिल्म भारत के महानतम समाज सुधारकों में से एक करसनदास मुलजी को एक श्रद्धांजलि है।

इसने कहा, ‘‘हम फिल्म महाराज की रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं।’’

‘‘महाराज’’ में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे के अलावा शारवरी वाघ विशेष भूमिका में हैं।

भाषा शुभम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments