जबलपुर, 17 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रशासन ने दुबई के एक सटोरिए के अवैध कब्जे से 4.20 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन को मुक्त कराया और उसपर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस सटोरिए के संबंध अंडरवर्ल्ड से होने की आशंका भी है।
जबलपुर के अवर कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया ने बताया कि प्रदेश के रामपुर मोहल्ले के आदर्श नगर की जमीन सटोरिया सतीश संपाल के कब्जे में थी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सोमवार को संपाल के अवैध कब्जे से छह हजार वर्ग फुट सरकारी जमीन को मुक्त कराया और उसपर हुए करीब 80 लाख रुपए कीमत के अवैध निर्माण को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त सरकारी जमीन की कीमत करीब 4.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संपाल के डी-कंपनी ( भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का गिरोह) से संबंध होने का संदेह है।’’
उन्होंने कहा कि संपाल फिलहाल दुबई में रहता है और वहां से कथित तौर पर सट्टेबाजी का गिरोह चलाता है।
अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन पर अनधिकृत निर्माण हटाए जाने के समय उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे।
भाषा सं दिमो अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.