scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशमप्र में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता से दो लड़कियों की मौत, 15 लोग बीमार

मप्र में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता से दो लड़कियों की मौत, 15 लोग बीमार

Text Size:

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), 17 मई (भाषा) जिले में एक विवाह समारोह में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य लोग बीमार हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पांढुर्ना सदर अस्पताल के डॉ विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित कोडिया गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में कुछ लोगों को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की परेशानी होने लगी।

उन्होंने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों पलक (08) और अक्षरा (11) की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि बीमार हुए अन्य 15 लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments