scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमंदबुद्धि युवक ने पुलिस आवास में घुसकर किया हमला : दो पुलिसकर्मी घायल

मंदबुद्धि युवक ने पुलिस आवास में घुसकर किया हमला : दो पुलिसकर्मी घायल

Text Size:

बागपत (उत्तर प्रदेश),दो मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाने से सटे पुलिस आवास में सोमवार तड़के मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर ईंटों से हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वारदात से पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। पलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे एक मंदबुद्धि युवक छपरौली थाने से सटे पुलिस आवास भवन की दीवार पर चढ़ कर उत्पात मचाने लगा।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर ईंटों से हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि युवक को घंटों की मशक्कत के बाद सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पकड़ा जा सका। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है, क्योंकि वह मंदबुद्धि है और इसलिए उसकी गिरफ्तारी भी नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद मानसिक चिकित्सा केन्द्र भेजा जाएगा।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments