नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है तथा भारतीय ही एक मात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है।
उन्होंने लंदन में आयोजित सम्मेलन ‘आईडियाज फोर इंडिया’ (भारत के लिए विचार) में यह बात कही।
ब्रिटेन की यात्रा पर गये राहुल गांधी ने सम्मेलन की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा कीं, जिनमें वह विपक्षी दलों के नेताओं राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और माकपा के सीताराम येचुरी के साथ नजर आ रहे हैं।
सम्मेलन के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ” भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है।हम अकेले हैं, जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है।”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने सम्मेलन के दौरान विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राहुल गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होंगे और उन्हें ‘इंडिया ऐट 75’ विषय पर संबोधित करेंगे।
भाषा शफीक राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.