scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभारत की नींव मजबूत करने के लिए किसानों और मजदूरों के सहयोग की जरूरत : वीके सिंह

भारत की नींव मजबूत करने के लिए किसानों और मजदूरों के सहयोग की जरूरत : वीके सिंह

Text Size:

मेरठ (उप्र) सात मई (भाषा) केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत की नींव मजबूत करने के लिए किसानों और मजदूरों के सहयोग की जरूरत है।

शनिवार को मेरठ के शताब्दी नगर स्थित माधव कुंज में आयोजित भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत की नींव मजबूत करने के लिए किसान और मजदूर के सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और लगातार आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, आने वाले समय में जनता के सामने बदलते भारत की तस्वीर होगी।

सिंह ने आगे कहा कि हमारे देश में प्रगतिपूर्ण निर्माण कार्य तीव्र एवं निर्बाध गति से चलता रहे इसके लिए हमारे मजदूर भाइयों के हितों का रक्षण अत्यावश्यक है।

उन्होंने मजदूरों के लिए चलाई जा रही की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को मजदूरों और उनके हितों की चिंता है।

उन्होंने मजदूर संघ के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार मजदूरों और उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

कार्यक्रम को परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने भी संबोधित किया।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments