scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशभाजपा नेताओं ने भी तनमनजीत सिंह धेसी के साथ मुलाकात की थी, तब सवाल क्यों नहीं उठाया: ‘आप’ ने पूछा

भाजपा नेताओं ने भी तनमनजीत सिंह धेसी के साथ मुलाकात की थी, तब सवाल क्यों नहीं उठाया: ‘आप’ ने पूछा

Text Size:

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मुलाकात पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोचना करने पर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा पर पलटवार किया और सवाल उठाया कि अतीत में जब भाजपा नेताओं ने धेसी से मुलाकात की थी तब प्रश्न क्यों नहीं पूछे गए।

आप की पंजाब इकाई के नेताओं ने धेसी के साथ भाजपा नेताओं की कई मुलाकात की तस्वीरें भी जारी की। पंजाब में सत्तारूढ़ दल ने कहा कि उसने भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है। भाजपा नेता और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जे. जे. सिंह ने रविवार को, धेसी और मान की मुलाकात पर मान की आलोचना की और कहा कि ‘आप’ को स्पष्ट करना होगा कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के “अलगाववादी और भारत विरोधी” विचारों से सहमत है।

लेबर पार्टी से सांसद धेसी ने भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने की आलोचना की थी। गत सप्ताह उन्होंने यहां आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और मान के साथ मुलाकात की थी और अनिवासी भारतीयों से संबंधित विषयों पर चर्चा की थी।

भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए पंजाब आप के नेता और प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को कहा कि जब भाजपा के विजय सांपला समेत अन्य नेताओं ने अतीत में धेसी से मुलाकात की थी तब कोई प्रश्न क्यों नहीं पूछा गया?

आम आदमी पार्टी के नेता नील गर्ग ने अपने ट्विटर खाते पर सांपला और सोम प्रकाश समेत कुछ भाजपा नेताओं की धेसी के साथ मुलाकात की तस्वीरें जारी की।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments