scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशभाजपा के सहयोगी दल के विधायक ने अवैध निर्माण ढहाने पर अधिकारी को धमकाया

भाजपा के सहयोगी दल के विधायक ने अवैध निर्माण ढहाने पर अधिकारी को धमकाया

Text Size:

बलिया (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने उनके आदेश की अनदेखी कर सहतवार इलाके के उधा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए ‘नए निर्माण’ को ढहाने पर एक सरकारी अधिकारी को धमकी दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, विधायक सिंह एक तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) से कह रही हैं कि उन्होंने एक छोटी सिफारिश की थी लेकिन उसका सम्मान नहीं किया गया। इसपर तहसीलदार ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सिफारिश का पूरा सम्मान किया गया है।

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, ‘‘बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को भाजपा विधायक केतकी सिंह के लोगों ने रोक दिया। सत्ता की हनक में अवैध निर्माण के संरक्षण का यह पहला उदाहरण नहीं है। कई स्थानों पर ऐसी कहानी दोहराई गई है।’’

वायरल वीडियो में विधायक आक्रोश भरे लहजे में कहती सुनाई दे रही हैं कि उनकी सिफारिश का यही सम्मान रहा कि तहसीलदार बुलडोजर लेकर पहुंच गए। वह धमकी भरे लहजे में बोल रही हैं, ‘‘आपकी भाषा में यही सम्मान हमारे लोग भी आपको लौटायेंगे। आपके पास बुलडोजर की ताकत है, आपने अपनी ताकत का उपयोग किया। हमारे पास जो ताकत है, उसे हमारे लोग भी दिखाएंगे।’’

वीडियो के अनुसार, इसके बाद तहसीलदार कहते हैं कि कोई मकान नहीं गिराया गया है। इसपर गुस्से से भाी केतकी सिंह कह रही हैं, ‘‘अगर घर गिरा दिया होता तो वह खुद ही तहसील में आग लगा देतीं। आपने बुलडोजर चला दिया, फिर भी उनका सम्मान रखने की बात कह रहे हैं।’’

वायरल वीडियो में इस बातचीत के दौरान मौके पर उपस्थित विधायक के समर्थक गुस्सा गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के उदहां गांव में सरकारी जमीन (शौर की भूमि) पर अवैध कब्जा करके गांव के ही भगवान वर्मा मकान बनवा रहे थे। इस संबंध में प्रशासन से नोटिस जारी किए जाने के बावजूद उन्होंने अवैध निर्माण नहीं रोका, जिसके बाद बुधवार को अवैध निर्माण ढहा दिया गया।

वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए विधायक केतकी सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर जानकारी के अभाव में एक व्यक्ति के परदादा ने मकान बना लिया था। पिछले दिनों बंदर के बंद के कूदने से छप्पर टूट गया था जिसे वह ठीक करवा रहे थे। लेकिन प्रशासन ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी किए बगैर ही बुलडोजर से उसके मकान एक हिस्सा ढहा दिया।’’

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि किसी गरीब के घर व रोजीरोटी पर बुलडोजर नहीं चलेगा, लेकिन यहां ऐसा ही हुआ।

बांसडीह की उप जिलाधिकारी दीप शिखा सिंह ने बताया कि बाँसडीह तहसील क्षेत्र के उदहां गांव में बुलडोजर से निर्माण कार्य गिराने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आयी है।

उन्होंने बताया कि ग्राम उदहां, परगना खरीद के राजस्व अभिलेख में शौर्य स्थान के रूप में सुरक्षित है जिसपर अतिक्रमण करके पिछले दो-तीन दिन से नया निर्माण किया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि तहसील की ओर से बार-बार मना करने के बावजूद नवनिर्माण कार्य जारी रखा गया जिस कारण उक्त कार्रवाई की गई।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments