पणजी, चार मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर शासन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और सरकार के कामकाज की समीक्षा की।
इस बैठक में भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पार्टी की राज्य इकाई के प्रभारी सी. टी. रवि मौजूद थे।
राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फलदेसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैठक के दौरान सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई और अंतर-विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई।’
सुभाष फलदेसाई के मुताबिक भाजपा नेताओं ने सभी मंत्रियों से राज्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने को कहा है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले डेढ़ महीने के कामकाज और प्रदर्शन की समीक्षा की गई।
फलदेसाई ने कहा, ‘भाजपा नेताओं ने हमारा मार्गदर्शन किया और बताया कि हमसे कहां गलती हुई और हमें भविष्य के लिए क्या करने की आवश्यकता है।’
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्येक महीने इस तरह की समीक्षा बैठकों का आयोजन करेगी।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.