कोलकाता, 16 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध की शिक्षाएं लोगों को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।
ममता ने ट्वीट किया, ‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हम सभी को शांति, अहिंसा, एकता और प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें।’
बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध के जन्म के उपलक्ष्य में दक्षिण और पूर्वी एशिया के अधिकांश देशों में मनाया जाता है।
भाषा रवि कांत पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.